एकता कपूर के हिट शो लॉकअप के पहले सीजन के विनर और मशहूर कॉमेडियन मुनावर फारुखी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है वो और उनकी गर्लफ्रेंड नाज़िला देसी म्यूजिक फैक्ट्री के अगले गाने में साथ दिखगे | इसे मुनावर ने ही अपने सोशल मीडिया मीडिया पर साझा किया है |
मुनावर और नाज़िला के इस गाने का नाम है – “हल्की सी बरसात” | इसको साज़ भट्ट ने गया है और अंशुल गर्ग ने डायरेक्ट किया है | “हल्की सी बरसात” गाना 3 जून को रिलीज़ होगा |
मुनावर फारुखी पहले भी कई म्यूजिक वीडियो कर चुके है जिसको उन्होंने खुद लिखा और गाया है | जिसमे सबसे फेमस गाना “नागपाड़ा का राइडर” है |
नाज़िला और मुनावर का साथ में ये पहला गाना है , जिसका पोस्टर अभी से ही वायरल हो गया है |